एक बार फिर चला सौम्या तिवारी का बल्ला : नाबाद 58 रन

बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक दिवसीय चैलेंजर ट्राफी महिला 19 वर्ष के आज खेले गए मुकाबले में मध्य प्रदेश की सौम्य तिवारी के 97 गेंद पर 7 चौके व् एक छक्के की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी की बदौलत इंडिया सी ने इण्डिया ए को 67 रनो से पराजित किया। आर सी ए एकेडमी ग्राउंड जयपुर पर खेले गए मुकाबले में इण्डिया सी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमे सौम्या तिवारी के नाबाद 58 के अलावा फलक ने 45 व् बावनदीप ने 21 रनों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए।  इण्डिया ए की ओर से मुस्कान व् चांदसी ने 2-2 तथा निर्मिति व् इश्मीन ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इण्डिया ए की टीम 38.2 ओवर में 130 रनो पर आउट हो गई। टीम सी की ओर से पूजा ने 5 साक्षी ने 2, शुभ्रा, जानकी व् फलक ने 1-1 विकेट लिए। इस तरह सौम्य तिवारी के नाबाद 58 रनों की पारी व पूजा के 5 विकेट की मदद से इंडिया सी ने इण्डिया ए को 67 रनों से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट में सौम्या तिवारी एक शतक, एक अर्ध शतक, 24 चौके व् एक छक्के की मदद से 171 रन बना कर दूसरे स्थान पर है व पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 24 चौके लगा कर पहले स्थान पर है |