भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने 30 मई 2022 से भोपाल में आयोजित होने वाली डॉक्टर एसएम खान मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जो कि दिनांक है ,के कैम्प हेतु भोपाल संभाग टीम के चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है :- ओजस्व यादव,रजनीश बंसल, विकास शर्मा, तनिष्क यादव, रवि सिंह, आदेश जैन(रेलवे), तन्मय पांडे, अनुराग यादव, राजवीर वेध, शिवांश चतुर्वेदी, अंकित डांगी, आदित्य सिंह, आयुष यादव ,रणवीर वेध, मीत त्रिपाठी, प्रारब्ध मिश्रा, लोहिताक्ष नेमा, आशु शेख ,उज्जवल पालीवाल, कृष्णा मिश्रा, दिव्यांश श्रीवास्तव, मानस तिवारी, मयंक अवस्थी, प्रियांशु प्रान,वीर सिंह तोमर, गौरव धाकड़, अनिमेष सिंह, अदम्य पचोरी, पृथु चतुर्वेदी, नताश बुलचंदानीकोच -बृजेश सिंह तोमर ‘ओमी’ मैनेजर -अजय डेविड
यह जानकारी डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर – उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने प्रदान किया।