एमपीसीए द्वारा होने वाली हीरालाल गायकवाड़ बॉयज अंडर-18 इंटर डिवीज़न टूर्नामेंट के लिए भोपाल टीम का चयन ट्रायल दिनाँक 5 एवं 6 मार्च को सुबह 8:30 बजे से वी ए स क्रिकेट मैदान पर आयोजित की जाएगी । इस चयन ट्रायल में वह खिलाड़ी ही भाग ले सकते है जिनका जन्म 1 सितंबर 2002 को या इसके बाद हुआ है अतः जो भी खिलाड़ी इस चयन ट्रायल में भाग लेना चाहते है वह अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट (पिछले तीन वर्षों की मार्कशीट जन्म प्रमाणपत्र, आधारकार्ड ) के साथ गौतम नगर स्थित वी. एस. क्रिकेट मैदान पर उपस्थित हो सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए सागर रायकवार से संपर्क कर सकते है|