अंडर 19 महिला टीम इंडिया में उपकप्तान के रूप में भोपाल की सौम्या का पदार्पण ने भोपाल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार का माहौल बना दिया है। इस ही कड़ी में सौम्या के दो दिन के अल्प प्रवास पर भोपाल आने पर उसके स्वागत व् सम्मान की झड़ी लग गई है इस ही कड़ी में आज उसकी अकादमी जहाँ से उसने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की वहाँ आज भी प्रशिक्षण प्राप्त करती है उस अरेरा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में भोपाल संभाग क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़, शान्ति कुमार जैन खेल विभाग के जोस चाको की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर अरेरा अकादमी के सचिव हेमंत कपूर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों ने सौम्या को उसके चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। उल्लेखनीय है की इस अवसर पर अंकुर अकादमी के ज्योति प्रकाश त्यागी, ब्रजेश तोमर, सेंट माईकल अकादमी के गुफरान् खान और रेलवे यूथ के नंदजीत सिंह के साथ श्री मुजीद, रायसेन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, श्री संदीप डोगर, अध्यक्ष विदिशा क्रिकेट संघ एवं हरीश श्रीवास्तव भी विशेष रूप से सौम्या के स्वागत समारोह में उपस्थित हुए।
विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अरेरा अकादमी के प्रशिक्षक सुरेश चैनानी ने इसे केवल अरेरा क्लब की सफलता न कहते हुए पुरे भोपाल की सफलता बताया। ध्रुवनारायण सिंह जी ने अपने उद्बोधन में भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेटरों के हित में उठाए गए कदमो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया व् कहा की सौम्या की यह सफलता ने भोपाल की बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन का काम करेगी। साथ ही इस इस अवसर सौम्या के परिवार जन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन अंतर्राष्ट्रीय उद्घोषक दामोदर आर्य ने किया।