सौम्या मध्य प्रदेश वरिष्ठ महिला क्रिकेट में शामिल

गत दिवस बी.सी.सी.आई. के सचिव जय शाह के द्वारा वरिष्ठ महिला क्रिकेट एकदिवसीय प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी किया गया। जिसके अनुसार प्रतियोगिता के मुकाबले 11 मार्च को शुरू हो कर 4 अप्रैल तक चलेंगे। राज्य नियामक अधिकारियों और बी.सी.सी.आई. एसओपी के अनुसार कोविद 19 परीक्षण प्रक्रियाओं और क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
भोपाल स्थित सेंट जोसफ कान्वेंट की छात्रा सौम्या तिवारी भी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। सौम्या 12 फरवरी से इंदौर में चल रहे कैम्प में मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा है। टीम 4 मार्च से बायो बबल में रहेगी। जिसमे कि पूरी टीम का होटल के कमरे व स्टेडियम के आलावा कही और जाने कि अनुमति नहीं होगी, न ही वे अपने परिवार के सदस्यों अथवा मित्रों से मिल सकेंगी। विगत दिनों जब सौम्या भोपाल आई थी उस समय विद्यालय कि प्राचार्या सिस्टर लिली ने सौम्या को आगे अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी थी।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ उप प्राचार्या सिस्टर स्टेनिया विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग रवदीप सिंह मल्हारी, व्यायाम शिक्षक विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, मैदानगश्री बासुमतारी व सुनीता धर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी ।

उल्लेखनीय है कि सौम्य तिवारी प्रदेश कि एक मात्र खिलाड़ी है जो 16, 19, 23 आयु वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती आ रही है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिनांक 7-2 -2021 दिन रविवार को ग्रांट हॉल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें प्रदेश एवं भोपाल का नाम रोशन करने वाली उदय महान खिलाड़ी सौम्या तिवारी को बेस्ट प्लेयर 2018- 19 एवं 2019-20 के लिए 50,000 राशि से देकर प्रोत्साहित किया गया था। इस वार्षिक समारोह में बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड सौम्या तिवारी 50,000 इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भोपाल डिविजन टीम गर्ल्स अंडर 16 वर्ष 2018 विजेता ₹1,90,000 रुपए गर्ल्स अंडर-19 वर्ष 2018 विजेता ₹1,90,000 एवं गर्ल्स 16 वर्ष 2019 विजेता को ₹1,90,000 तथा गर्ल्स 16 वर्ष 2020 सेंट्रल जोन विजेता को ₹5, 00,000 राशि प्रदान की गई इन सभी टीमों का नेतृत्व सौम्या तिवारी ने किया था। इसी प्रकार मध्य प्रदेश गर्ल्स 19 की टीम द्वारा वर्ष 2020 क्वालीफाई करने पर ₹4,00,000 राशि प्रदान की गई इस टूर्नामेंट में भी तिवारी द्वारा सर्वाधिक रन बनाए गए थे।