बीसीसीआई द्वारा हाल ही में आयोजित की गई अंडर-19 गर्ल्स T20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश विजई रहा मध्य प्रदेश की जीत में भोपाल की कप्तान सौम्या तिवारी का बहुत बड़ा सहयोग रहा है सौम्या ने पूरे टूर्नामेंट के अंदर 255 रन बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किए दूसरी ओर बॉलिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में 16 विकेट लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया यहां यह बताना उचित होगा की कुछ दिन पूर्व ही सौम्या को एन सी ए राजकोट सेंटर की कैप्टन बनाया गया था वहां पर भी सौम्या का प्रदर्शन उच्च कोटि जा रहा राजकोट की टीम की कप्तानी करते हुए पूरे टूर्नामेंट में सौम्या का प्रदर्शन बैटिंग दूसरे स्थान और बॉलिंग मैं प्रथम स्थान रहा था और एनसीए राजकोट टीम चैंपियन बनी इसी उपलब्धि को बीसीसीआई ने देखते हुए इंडिया ए टीम का सौम्या को कप्तान नियुक्त किया है।
इस अवसर पर भोपाल संभाग क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डा सुशिल सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़, शान्ति कुमार जैन, अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल सौम्या के प्रशिक्षक सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, के अलावा सौम्या के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।