सौम्या तिवारी के नेतृत्व में भोपाल की खिताबी जीत

श्रेया दीक्षित दूसरी बार प्लेयर आफ द मैच

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओ के अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्वालियर व भोपाल के बीच खेले गये खिताबी मुकाबले में श्रेया दीक्षित के 7 चौकों की मदद से बनाए नाबाद 69 रनों की बदौलत भोपाल ने ग्वालियर को 10 विकेट से पराजित खिताब अपने नाम कर लिया ।

टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ग्वालियर की टीम जाह्नवी  के 65 व सलोनी  के 20 रनो की मदद से 49.1 ओवर में 10 विकेट खो कर 121 रन बनाए। भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशुलिका ने 3 के साथ कप्तान सौम्या, समृद्धि, ख़ुशी व सुदीति ने 1-1 विकेट लिए ।

जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल की टीम ने श्रेया के नाबाद 69 व पलक वसिष्ठ के नाबाद 32 रनों की मदद से 29.5 ओवर में  122 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 श्रेया दीक्षित को 7 चौकों की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच से सम्मानित किया गया।