सौम्य तिवारी व ख़ुशी यादव का भी कैम्प के लिए बुलावा

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा कोरोना के दूसरे लहर के तुरंत बाद महिला क्रिकेटरों का कैम्प आयोजित करने जा रहा है। कैम्प 5 जुलाई से इंदौर में लगाया जा रहा है। कैम्प के लिए पूर्व की 5 क्रिकेटरों के बाद भोपाल की क्रिकेटर सौम्या तिवारी के साथ ख़ुशी यादव, का भी बुलावा आया है। कैम्प के लिए खिलाड़ियों को 4 जुलाई को इंदौर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना होगा। कैम्प में पहुंचने पर सभी को पहले आपने कोविड टीकाकरण की जानकारी व RTPCR की रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

सौम्य तिवारी भोपाल के सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स में अध्ययनरत है। इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्या सिस्टर स्टेनिया विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग रवदीप सिंह मल्हारी, व्यायाम शिक्षक विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, मैदानगश्री बासुमतारी के साथ विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी ।

अरेरा क्रिकेट अकादमी के सुरेश चैनानी, सुरेश खड़से व हेमंत कपूर ने भी बधाई दी है।

……………………………………………………………………………………