सौम्या तिवारी को एसीसी इमर्जिंग वुमेन एशिया कप के लिए ईंडिया ए (इमर्जिंग) की उपकप्तानी

महिला 19 विश्व कप में विजयी शॉट लगाने वाली सौम्या तिवारी को नेशनल क्रिकेट अकादमी से महिला अंडर 23 ग्रुप के हाई परफॉर्मेंस कैम्प में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हांगकांग में 12 जून से आयोजित होने जा रहे एसीसी इमर्जिंग वुमेन एशिया कप प्रतियोगिता के लिए भारतीय ए टीम की उपकप्तान का दायित्व सौंपा गया है। टीम अपना पहला मैच 13 जून को हांगकांग, 15 जून को दूसरा मैच थाईलैंड ए व 17 जून को तीसरा मैच पाकिस्तान ए के खिलाफ खेलेगी।
विश्व कप के फ़ाइनल में विजई शॉट मारने के अलावा सौम्या ने कुल 4 पारी खेला था जिसमें सेमिफ़ाइनल मुकाबले में नूजीलैण्ड के विरुद्ध सौम्या तिवारी ने 26 गेंद में 3 चौके की मदद से 22 रन बना कर एक शानदार कैच पकड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ खेले मुकाबले में 15 गेंद पर 5 चौके की मदद से नाबाद 28 रनो की पारी खेली थी।
इस अवसर पर सौम्या के कोच अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल के सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, के साथ भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।