हर आयु समूह के हर फार्मेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के बाद मध्य प्रदेश को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय महिला अंडर : – 19 टी 20 क्रिकेट स्पर्धा की खिताबी जीत के बाद विमेंस अंडर 19 टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ए का नेतृत्व करने के बाद बी. सी. सी. आई. ने सौम्य तिवारी को 13 से 19 नवंबर तक विशाखापत्तनम में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए इंडिया ए की उपकप्तान नियुक्त करने पर भोपाल की क्रिकेटर सौम्य तिवारी को देश की खेल सामग्री निर्माता कम्पनी “स्पार्टन स्पोर्ट्स जालंधर” की ओर से “स्पोर्ट्स एसेंशियल्स भोपाल” के माध्यम से क्रिकेट का एक पूरा किट उपहार स्वरुप प्रदान किया गया है, जिसे सौम्य के विद्यालय सेंट जोसफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स की उपप्राचार्या सिस्टर स्टेनिया ने सौम्या की अनुपस्थिति में किट यह किट सौम्या के पिता को सौपा व आने वाली प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामंना दी।