सौम्या की शानदार शुरुआत ने दिलाई इंडिया ए को खिताबी जीत

विशाखापत्तनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आज चतुष्कोणीय महिला U19 T20 श्रृंखला के इंडिया ए व इंडिया बी  के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में सौम्या ने कप्तान श्वेता के साथ पारी की शुरुआत कर के 36 गेंद पर 1 चौके की मदद से 28 रन व श्वेता के 43 रन की मदद से 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन बना कर खिताब जीत लिया। 

टॉस जीत कर इंडिया ए ने इंडिया बी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंडिया बी की शुरूआती बल्लेबाज रमा 35, ईश्वरी 36  व तृषा 33 रन की मदद से 20 ओवर में 7  विकेट खो कर 129 रन बनाए। इंडिया ए की ओर से अर्चना व पार्श्वि ने 2-2 और सोनम व सोनिया  ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंडिया ए ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 130  रन बना कर खिताब अपने नाम कर लिया।  इंडिया बी की ओर से निक्की, नजला व पूर्निका ने  1-1 विकेट लिए।