सौम्या की शानदार नाबाद पारी से इंडिया ए ने श्रीलंका को हराया

विशाखापत्तनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आज चतुष्कोणीय महिला U19 T20 श्रृंखला के इंडिया ए व् श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में सौम्या तिवारी के 54 गेंदों पर 1 छक्के व 7 चौकों की मदद से नाबाद 65 रनों व् श्वेता के 68 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना कर इंडिया ए ने श्रीलंका को 77 रनों के विशाल अंतर् से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंडिया ए की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन करते हुए कप्तान श्वेता शेरावत के साथ उप कप्तान सौम्या तिवारी ओपनिंग करने आए दोनों ही बल्लेबाजों ने 14 ओवर में 116 रन की पार्टनरशिप की। कप्तान श्वेता 46 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुई। उसके बाद सौम्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक आउट नहीं हुई सौम्या ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाकर 65 रन बनाए। श्रीलंका की और से एक मात्र विकेट मनुडी नानायकरा को मिला।

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम मनुडी नानायकरा के बनाए सर्वाधिक 35 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 98 रन ही बना सकी इस प्रकार इंडिया ए ने 77 रन से जीत दर्ज की। इंडिया ए की और से सोनम यादव व अर्चना देवी ने 3-3 विकेट लिए।

फाइनल मुकाबला इंडिया ए व इंडिया बी के मध्य 19 तारीख को खेला जाएगा। उल्लेखनीय है की बता दें कि इस टूर्नामेंट में श्रीलंका ,वेस्टइंडीज, इंडिया ए ,इंडिया बी , टीमों ने भाग लिया है।

इंडिया टीम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए जो अब तक का इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर है।
इसी प्रकार इस टूर्नामेंट में ही व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर श्वेता 68 सौम्या 65 दूसरे स्थान पर है।