बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक दिवसीय चैलेंजर ट्राफी महिला 19 वर्ष के आज खेले गए पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश की सौम्या तिवारी के शतकीय पारी के बाद भी इंडिया सी को हार का मुँह देखना पड़ा |के एल सैनी स्टेडियम जयपुर में खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 189 रन बनाए | जिसमें सौम्या का 144 गेंद पर 15 चौकों की मदद से 105 व शुभ्रा के 30 रनो की पारी रही | इण्डिया डी की ओर से काशवी, नीलम व सोनिया ने 2-2 विकेट लिए |जवाबी पारी खेलने उत्तरी इंडिया डी ने 47.4 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 190 रन बना कर मैच जीत लिया | इंडिया डी की ओर से सोनिया ने 38 व श्वेता ने 33 रनों की पारी खेली } गेंदबाजी करते हुए इंडिया सी की ओर से पूजा ने 4, मिथिला ने 2 के साथ आराधना व सौम्या ने 1-1 विकेट लिए |इस तरह से सौम्या का दोहरा प्रदर्शन के बाद भी इंडिया सी को पराजय का सामना करना पड़ा।
सौम्या की शतकीय पारी के बाद भी इंडिया सी पराजित : एक दिवसीय चैलेंजर ट्राफी महिला 19 वर्ष

Leave a Reply