भोपाल के जाने माने हरफ़नमौला खिलाड़ी श्री सुमित तनेजा भोपाल के शारीरिक शिक्षा (फ़िज़िकल एजुकेशन) मैं स्नातकोत्तर के साथ साथ एन आई एस पटियाला से क्रिकेट कोचिंग का कोर्स करने वाले भोपाल के प्रथम कोच बने है ॥
श्री सुमित तनेजा जो कि विजी ट्रॉफी में वेस्ट जोन का प्रधिनिधित्व करने के साथ साथ नर्मदापुरम संभाग और बरकतुल्ला विश्विद्यालय की कप्तानी कर चुके हैं और रेस्ट ऑफ़ एम पी टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।वर्तमान मैं श्री सुमित तनेजा मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी और दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलार रोड में क्रिकेट कोच की भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (SAI NSNIS) से कोचिंग के सर्टीफ़िकेट कोर्स को प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण किया है , उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एन एस एन आई एस पटियाला के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल राज सिंह बिश्नोई और एकेडमिक इंचार्ज श्री कमाल अली खान ने सर्टीफ़िकेट प्रदान किया , यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले सुमित तनेजा एकमात्र ऐसे कोच हैं जो की भोपाल की प्रतिष्ठित अकादमी और स्कूल में कोचिंग करते हैं और साथ ही भोपाल डिविजन की विभिन्न आयु वर्ग की टीमों को कोच कर चुके हैं।
श्री सुमित तनेजा की इस शानदार उपलब्धि पर बी डी सी ए के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह,चेयरमैन श्री सैयद साजिद अली, सचिव रजत मोहन वर्मा ,सी एस धाक़ड़, डा. सुशील सिंह, शांति कुमार जैन ,लखबीर सिंह गिल , राजीव सक्सेना ,मुजीबुद्दीन , के जी शर्मा ,अमिताभ वर्मा ,साद उद्दिन ,ब्रजेश तोमर ,के डी गुप्ता ,सनी भटनागर ,प्रदीप दुबे ,सुरेश खडसे ,डी पी एस स्कूल की प्राचार्या श्री मति वंदना धूपर ,कृष्णा सिंह ,जीतेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएँ दीं ।