आज का दिन १ अगस्त फ़िल्म व खेल – जोस चाको

आज का दिन १ August फ़िल्म व खेल के लिए बड़ा दिन है आज 1 August 1924 में वेस्ट इंडीस के पहले काले पूर्ण कालिक कप्तान फ़्रैंक वोरेल का जन्म हुआ । 51 टेस्ट में 3860 रन बनाए व 10 शतक व 22 अर्ध शतक 49.48 के ओसत से रन बनाए । फ़र्स्ट क्लास में 54 के ओसत से 15005 रन बनाए । टेस्ट में 69 व फ़र्स्ट क्लास में 349 विकेट लिए । वे मात्र 42 साल की उम्र में संसार से चले गए। वारेल के बारे में कहा जाता है वे आज तक के सबसे सज्जन कप्तान थे ।उनके नाम से Australiaव वेस्ट इंडीस के टेस्ट सिरीज़ खेली जाती है जिसे फ़्रैंक वारेल ट्रोफ़ी के नाम से जाना जाता है ।1962 में जब चार्ली ग्रिफ़िथ के गेंद पर भारत के नरी contarcter घायल हुवे ओर मोत से लड़ रहे थे तो वारेल ने अपना खून देकर उनकी जान बचाई थी । वेस्ट 3 व के नाम से जाने जाते थे वारेल, वोलकोट, विक्स । 15 टेस्ट में कप्तान रहे ।आज भारत के लिय भी बड़ा दिन है 1 August 1910 में भारत के पहले तेज गेंदबाज़ मोहम्मद निसार का जन्म हुआ ।उन्होंने भारत की ओर से 25 जून 1932 को पहले टेस्ट की पहली गेंद डाली । वे भारत के पहले विकेट लेने वाले व पहले 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने ।उन्होंने 6 टेस्ट में 25 विकेट लिए ।फ़र्स्ट क्लास में 93 मैच में 396 विकेट लिए ।वे अमर सिंह के साथ पहले टेस्ट के तेज गेंदबाज़ थे ।मात्र 52 साल की उम्र में दुनिया से चले गए ।आज अरुण लाल 68 साल के व यजवेंद्र सिंह 71 साल के हो गए । आप को बता दूँ सिंह ने अपने पहले ही टेस्ट में दो वर्ल्ड record बनाए वे bat ओर बाल से तो कुछ नही कर पाए पर अपनी पहली पारी में एक filder के तोर पर 5 कैच पकड़कर Australia के विक रिचर्ड्सन की बराबरी की व दूसरी पारी में दो कैच पकड़कर 7 कैच लेने वाले ग्रेग चैपल की बराबरी की । रिचर्ड्सन चेपल के दादा थे । यजवेंद्र ने दोनो पारी मिलाकर 23 रन बनाए ।फ़िल्म में आज 1 August 1932 को ट्रेज़दी queen से मशहूर मीना कुमारी जा जन्म हुआ वे मात्र 38 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 में संसार से चली गई । इन्होंने ने 33 साल फ़िल्मों में काम किया । 92 फ़िल्मों में हर तरह के रोल निभाए । इनकी last फ़िल्म पाकीज़ा थी । उन्होंने अपने से 16 साल बड़े कमाल अमरोहि सेशादी की ।आज का दिन India के लिए इतिहासिक रहा जब सिन्धु ने कांस्य पदक जीतकर इंडिया की पहली महिला खिलाड़ी बनी जिसने लगातार दो Olmpics में पदक जीता ,India 1972 के बाद पहली बार सेमी फ़ाइनल में पहुँचा ।यह बताना उचित होगा India 1980 में जीता लेकिन उस ओलम्पिक में 6 टीम थी ,जो आपस में खेली ।जिसमें 2 टीम जो top पर थी India व स्पेन ।उनके बीच फ़ाइनल हुआ ।जिसमें India ने स्पेन को 4-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता ,लीग मैच में India 5 मेच में 8 point व स्पेन के 5 मेच में 9 point थे ।India ने Poland व स्पेन से ड्रॉ किया व क्यूबा ,तनजानियाई ,रूस को हराया था ।