1 से 8 अक्टूबर तक अहमदाबाद में आयोजित होने वाले अंडर 19 बी.सी.सी.आई. टी 20 के लिए मध्य प्रदेश टीम की कमान भोपाल की हरफनमौला क्रिकेटर सौम्या तिवारी को सौपा गया है। टीम को २१ सितंबर को दोपहर तक इंदौर में रिपोर्ट करना है। टीम की घोषणा 26 अगस्त से मुरैना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर व 6 से 9 सितंबर तक बड़ोदा में आयोजित अंडर – 19 महिला चतुष्कोणीय मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की आधार पर किया गया है।
टीम में सौम्या के अलावा कनिष्का ठाकुर उप कप्तान श्रेया दीक्षित, सोमी अली, आयुषी शुक्ला, संस्कृति गुप्ता, यामिनी बिल्लोरे विकेटकीपर, नैनी राजपूत विकेटकीपर, तमन्ना चौधरी, खुशी यादव, मुस्कान विश्वास, वैष्णवी शर्मा, धानी बुचड़े, अनामिका रघुवंशी व अनादि तागड़े शामिल है ।
इस अवसर पर भोपाल संभाग क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डा सुशिल सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़, शान्ति कुमार जैन, अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल सौम्या व श्रेया के प्रशिक्षक सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, के अलावा सौम्या व श्रेया के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।