विजय हजारे ट्रॉफी देश में चल रही है, हज़ारे ट्रॉफी रणजी एक दिवसीय मैचों के लिए होती है। अब यह जानना ज़रूरी है विजय हजारे कौन है ? यह जानना बहुत जरूरी है | सबसे पहले विजय हज़ारे , विजय हज़ारे का पूरा नाम विजय सैम्युल हज़ारे है वे मुंबई में 11 मार्च 1915 में पैदा हुए | आज उनका जन्म दिन है । विजय हज़ारे जी ने अपना पहला टेस्ट 22 जून 1946 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला | पहली पारी में 32 व् दुसरी पारी में 34 रन बनाये | हज़ारे जी ने कुल 30 टेस्ट 2192 रन 7 शतक 9 अर्ध शतक के साथ 47.65 के साथ बनाये | टेस्ट में 20 विकेट भी लिए | इसमें 2 बार डॉन ब्रैडमैन को आउट किया |फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 238 मैचों में 18740 रन 58.38 के औसत से 60 शतको 73 अर्ध शतकों के सहायता से बनाये | गेंदबाजी में 24.61 के औसत से 595 विकेट लिए | विजय हज़ारे के कुछ महत्पूर्ण आंकड़े इस प्रकार से है :~ इनका फर्स्ट क्लास औसत इंडिया में दूसरे नंबर पर है पहले पर विजय मर्चेंट जिन्होंने 71.64 के औसत से 150 मैच में 13470 रन बनाये |इसके बाद तीसरे नंबर पर सचिन 310 – 25396-57.84,चौथे पर दर्विड – 298-23794-55.33 व् पांचवे पर गावस्कर 348-25834-51.46 | हज़ारे ने 60 शतक लगये जो भारत की और से प्रथम श्रेणी में चौथे नंबर पर है इनसे ज्यादा गावस्कर 81 सचिन 81 द्रविड़ 68 | फर्स्ट क्लास में भारत की और से पहला ट्रिपल शतक ३१६ नाबाद | पहले टेस्ट प्लयेर जिन्होंने भारत की और से टेस्ट की दोनों पारी में शतक लगाया 1948 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद | विजय हज़ारे ने 14 टेस्ट में भारत की और से कप्तानी की | इनकी कप्तानी में भारत ने 25 टेस्टों व् अपने टेस्ट पदार्पण के 20 साल बाद इंग्लैंड को मद्रास टेस्ट में हरा कर पहली जीत दर्ज़ की | इनका देहांत 18 दिसम्बर 2004 को वडोदरा में हुआ ओर इन्हे सरोन मेथोडिस्ट चर्च के कब्रिस्तान में दफनाया गया | इनके नाम से विजय हज़ारे ट्रॉफी खेली जाती है आज उनका 107 वाँ जन्म दिन है ।वे 89 वर्ष 9 माह 4 दिन इस धरती पर रहे । हम उनको आज भी याद करते है, उनके सरल जीवन व कलात्मक बल्ले बाज़ी के लिए ।
प्रस्तुति : जोस चाको