सौम्या की कप्तानी पारी से मध्य प्रदेश विमेंस अंडर 19 T20 ट्रॉफी के फ़ाइनल में

नरेंद्र मोदी स्टेडियम  ग्राउंड  ‘A’, मोटेरा में आज विमेंस  अंडर  19 T20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में  मध्य प्रदेश ने दिल्ली  को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

फाइनल मुकाबला 17 तारीख को कर्नाटक के साथ  खेला जाएगा,कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है | 

दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिया कोंडल के १७ रनों की बदौलत 17.1 ओवर में 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।  जिसमें 4 बल्लेबाज बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए । मध्य प्रदेश की और से वैष्णवी और ख़ुशी ने 3-3 संस्कृति ने 2 और  सौम्य तथा धानी ने 1-1 विकेट लिए। 

बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश ने 9.2 ओवर में  2 विकेट खोकर सौम्य की कप्तानी पारी 27 गेंद पर 4 चौके की मदद से नाबाद 25 रनों की पारी से 45 रन बना कर मैच जीत लिया। दिल्ली की और से पारुणिका व् प्रिय ने 1-1 विकेट लिए। 

इस अवसर पर भोपाल संभाग क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डा सुशिल सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़, शान्ति कुमार जैन, अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल सौम्या व् श्रेया के प्रशिक्षक सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, के अलावा सौम्या व श्रेया के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।