विश्व चैंपियन टीम की सदस्य सौम्या तिवारी की आज विजय रैली उसके घर से अरेरा क्रिकेट अकादमी तक आज निकाली गयी। जगह जगह सौम्या का अभिनंदन् किया गया पंकज विश्वास सारंग अकादमी, ज्योति प्रसाद त्यागी, अंकुर अकादमी, विनोद हल्बे भोजपुर क्लब व्यापारी संघ के रवि कामदार, आनंद अग्रवाल हरीश चौथानी 10 no. बस स्टॉप पर अभूतपूर्व अभिनंदन् किया गया। अरेरा अकादमी में सौम्या, सुरेश चैनानी, सौम्या के मम्मी पापा, बहन भाई और खिलाड़ियों ने डांस करते हुए अकादमी में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रेसिडेंट श्री अभिलाष खांडेकर, मुख्य अतिथि और मोहनीश मिश्रा ने रैली का स्वागत किया। इस अवसर पर सौम्या तिवारी और उसके कोच सुरेश चैनानी का सम्मान किया गया। सौम्या ने कोच, मम्मी पापा को अपना मेडल समर्पित किया और घोषणा की महिला क्रिकेट को प्रमोट करने के लिये अरेरा अकादमी में 5 लड़कियों को ट्रेनिंग की फीस का खर्चा अपनी मैच फीस से करेंगी। जिस से की वे भी उसके जैसा प्रदर्शन कर सके। अभिलाष् खांडेकर जी मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ की और से सौम्या को सालाना पुरुस्कार की मिलने वाली राशि 7 लाख 50 हज़ार देने की घोषणा की। इस अवसर BDCA president श्री ध्रुव, नारायण सिंह, सरंक्षक पी सी शर्मा, सचिव रजत वर्मा, सुनील पांडे, पार्षद शिखा गोहल, सुश्री शुभरा गोयल, चित्रा बाजपेयी MPCA से और राघवेंद्र सिंह तोमर, MD, फेथ क्रिकेट अकादमी, शांतनु शर्मा, मुकेश भटनागर, मानसिंह, प्रिदर्शि पाठक, अविनाश बुरबुरे, अब्दुल जमील, पंकज दुबे, सनत सेन, के डी गुप्ता डी पी मिश्रा असीम शुक्ला एवं अनेक खिलाडी, कोचेस्, पालक गण खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंटर नेशनल कंमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्या और हेमंत कपूर ने किया।
विश्व चैंपियन टीम की सदस्य सौम्या तिवारी की आज विजय रैली
