10 वाँ वर्ल्ड कप 19 फरवरी से २ अप्रैल 2011 में वेस्ट श्री लंका ,बांग्लादेश, इण्डिया में खेला गया ।फ़ाइनल में इंडिया ने श्री लंका को 6 विकेट से हराया ।टॉस जीतकर श्री लंका ने पहले बल्लेबाज़ी की । निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 274रन बनाए ।जिसमें श्री लंका की ओर से सबसे ज़्यादा रन उनके बल्लेबाज़ महिला जयवर्धने ने 88गेंदो में नाबाद 103रन बनाए । जिसमें १३ चौके थे ।कुमारा संघकारा ने 48 रन ,दिलशान ने 33रन व कुलशेकहर ने नाबाद 32 रन बनाए । इण्डिया की ओर से जहीर खान ने २ व युवराज ने 2 विकेट लिया ।हरभजन ने 1 विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करते हुवे इंडिया ने 48.२ओवर में 4विकेट पर 281 रन बनाकर में 6 विकेट से जीत लिया। इण्डिया ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता ओर 2 बार जीतने वाली वह तीसरी टीम बनी । ।२-India ने इस वर्ल्ड कपमें 9मैच में 7जीते 2में हारे और एक मैच टाई रहा ।३- इस वर्ल्ड कप में इंडिया साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से हारा व इंग्लैंड से टाई रहा| । ४- इस वर्ल्ड कप में India ने वेस्ट इंडीज को 80 रन से ,netharlands को 5 विकेट से ,आयरलैंड को 5 विकेट से ,बांग्लादेश को 87 रन से हराया |क्वाटर फाइनल ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट व सेमी फाइनल में पाकिस्तान को 29 रन से हराया |4 इंडिया की ओर सबसे ज़्यादा रन इस वर्ल्ड कप में सचिन ने 482 व सबसे ज़्यादा विकेट जहीर खानने 21विकेट लिए ।५- वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन श्री लंका के दिलशान ने 500व विकेट पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी व इंडिया के जहीर खान ने 21,21 विकेट लिए ।६- फ़ाइनल का मैन ऑफ़ the मेच कप्तान धोनी व मैन ओफ़ the सिरीस युवराज को मिला । ७-इस वर्ल्ड कप India का प्रदर्शन अभी तक का सबसे अच्छा रहा वह दूसरी बार विजेता बना । अगला अंक 2015 का वर्ल्ड कप ।