-कुलविंदर सिंह गिल होंगे लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय जी जित्सु रोहिणी कलम, शूटर आशी चौकसे, जूडोका हिमांसी टोकस, क्रिकेटर अनुभव अग्रवाल, पृथ्वीराज सिंह तोमर, बाक्सर जिज्ञासा राजपूत, पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया, पैरा बैडमिंटन राहुल सिंह सहित कुल 32 खेल हस्तियों को 28वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) अवार्ड से आज 21 सितंबर को एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, सभागृह, कोलार रोड, भोपाल में सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में अंतरराष्ट्री बैडमिंटर स्टार सौरभ वर्मा को मप्र खेल रत्न, अंतरराष्ट्रीय घुड़सवार राजू सिंह को स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर एवं पूर्व अतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी व भारतीय बास्केटबाल संघ के सचिव कुलविंदर सिंह गिल को लाइफटाइम अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके अलावा समारोह में श्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभा खिलाड़ी, कोच, खेल प्रमोटर, खेल पत्रकार, स्पेशल खिलाड़ी एवं खेल संस्थान, स्कूल अवॉर्ड से खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के संपादक एवं आयोजन सचिव इन्द्रजीत मौर्य ने बताया कि 28वें खेल अवॉर्ड का आयोजन 21 सितंबर 2023 को एलएनसीटी यूनिवर्सिटी सभागृह (जेके हास्पिटल कैंपस) कोलार रोड पर प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। खिलाडिय़ों को अवॉर्ड, सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल से नवाजा जाएगा।
इन्द्रजीत मौर्य ने बताया कि इस खेल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेलों-खिलाडिय़ों को बढ़ावा देना रहता है। जिसे हम पिछले 27 वर्षों से निरंतर आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम में देश के करीब एक हजार से अधिक नामी-गिरामी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जा चुका है। यह समारोह खेल-खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के तहत 1996 में शुरू किया गया था, जो आज तक निरंतर जारी है। खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स ने हाल ही में अपने 30वें वर्ष में प्रवेश किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
- श्री विश्वास सारंग, मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, मप्र शासन
कार्यक्रम के विशेष अतिथि - सुश्री मालती राय, महापौर, भोपाल
- श्री पी. नरहरि, आईएएस, सचिव खेल एवं युवक कल्याण, मप्र
- श्री रवि कुमार गुप्ता, संचालक, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, मप्र
- श्री अनुपम चौकसे, सचिव, एलएनसीटी ग्रुप, भोपाल
- श्री ए.एस. सिंहदेव, संरक्षक, स्पोट्र्स प्रमोटर ग्रुप, भोपाल
- श्री राजेंद्र राहुरीकर, डायरेक्टर, एडवांस फिटनेस, भोपाल
- श्री आशीष पाण्डे, डायरेक्टर, ओम ऑटो होण्डा, भोपाल
खिलाड़ी अतिथि - डॉ. संजय भारद्वाज, द्रोणाचार्य अवार्डी, क्रिकेट
- श्री कुलविंदर सिंह गिल, पूर्व अतंरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी
- श्री कमल चावला, अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी
- सुश्री सौम्या तिवारी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी
28वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स अवॉर्ड-2023 की सूची
- मध्यप्रदेश खेल रत्न : – सौरभ वर्मा (बैडमिंटन) धार,
- स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर : – राजू सिंह (घुड़सवारी) मध्यप्रदेश राज्य अकादमी
- श्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्ड : – रोहिणी कलाम (जु जित्सु) देवास, – आशी चौकसे (शूटिंग) मध्यप्रदेश राज्य अकादमी, अनुभव अग्रवाल (रणजी क्रिकेटर) एनसीसीसी अकादमी, भोपाल, सत्येंद्र सिंह लोहिया (पैरा स्वीमिंग) ग्वालियर, रीना गुर्जर (कराते) नरसिंहगढ़ / मप्र पुलिस
- प्रतिभा खिलाड़ी अवॉर्ड : हिमांशी टोकस (जूडो) साई इंडिया, जिज्ञासा राजपूत (बाक्सिंग) म.प्र. राज्य अकादमी, पृथ्वीराज सिंह तोमर (क्रिकेट) फेथ क्लब, भोपाल, अदिति माहेश्वरी (हॉकी) म.प्र. राज्य अकादमी
- लाइफ टाइम अवॉर्ड : कुलविंदर सिंह गिल (बास्केटबाल) इंदौर
- श्रेष्ठ कोच अवॉर्ड : अपराजिता सिंह (रायफल शूटिंग) मप्र राज्य अकादमी, अनिल शर्मा (सेलिंग) मप्र राज्य अकादमी, धर्मेश यशलहा (बैडमिंटन) सरताज अकादमी, इंदौर, विवेक गौर (फुटबाल) भोपाल, नितेश यादव (बाक्सिंग) मप्र राज्य अकादमी
- खेल प्रमोटर अवॉर्ड : रिंकू आचार्य एवं जयेश आचार्य (संयुक्त अवार्ड, टेबल टेनिस) इंदौर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर (बाक्सिंग) जबलपुर, लता शर्मा (शूटिंग बाल) अहमदाबाद, फैसल मीर (क्रिकेट) भोपाल, सागर रैकवार (गल्र्स फुटबाल) भोपाल
- खेल पत्रकार अवॉर्ड : सुनैन चतुर्वेदी (न्यूज वल्र्ड) भोपाल, राजकुमार अग्निहोत्री (प्रभात किरण) इंदौर, विनय यादव (नई दुनिया) इंदौर
- स्पेशल अवॉर्ड : राहुल सिंह (पैरा बैडमिंटन) भिंड, रामभरन यादव (पैरा क्रिकेट) ग्वालियर, विजेंद्र जाट (पैरा पंजा कुश्ती) जबलपुर, चेतना सेंगर (स्पोर्ट्स इंजूरी एक्सपर्ट) भोपाल
- क्लब अवार्ड : वी.एस. क्रिकेट अकादमी, भोपाल
- स्कूल अवॉर्ड : सेंट जोसेफ कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोपाल
- खेल संस्थान : क्रासफिट, भोपाल