एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल फुटबॉल( गर्ल्स) अंडर 19 गर्ल्स प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज दिनांक 7 जनवरी को एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल खेल मैदान पर मॉडर्न स्कूल दिल्ली और स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा के बीच खेला गया फाइनल मैच का रोमांच देखते ही बनता था संघर्षपूर्ण इस मुकाबले में मॉडर्न स्कूल की ईशा जोशी ने फर्स्ट आपके 27 मिनट में शानदार एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई इसके बाद सेकंड हाफ में दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल के संतोष करना पड़ा इस प्रकार मॉडर्न स्कूल ने यह फाइनल मुकाबला इंशा जोशी के शानदार एक गोल की मदद से 1-0 जीत लिया फाइनल मुकाबले के पश्चात प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण आज के मुख्य अतिथि भोपाल नगर निगम की महापौर माननीय मालती राय जी प्रतियोगिता के स्पेशल गेस्ट साउथ जोन -1 आदरणीय साईं कृष्णा थोटा (IPS) एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन आदरणीय जय नारायण चौकसे जी, एलएनसीटी ग्रुप के सेक्रेटरी अनुपम चौकसे जी,स्कूल प्राचार्य श्री चेतन्य सक्सेना जी द्वारा किया गया जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर सीबीएसई ऑब्जर्वर बिपिन चंद्र सिंह एवं अदनान जमील प्रतियोगिता के सचिव सागर रायकवार एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल के मैनेजर श्रीमती शोभा चौकसे,एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
प्रतियोगिता में दिए गए विशेष पुरस्कार
1 विजेता टीम -मॉडर्न स्कूल दिल्ली
2 उपविजेता टीम -स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा
3 बेस्ट गोलकीपर – किंजल सिंह( मॉडर्न स्कूल दिल्ली)
4 बेस्ट डिफेंडर-लिजाया राजे जैन ( स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा)
5 बेस्ट स्कोरर -ईशा जोशी (मॉडर्न स्कूल दिल्ली)
6 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-युआनी कलूचा (स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा)