अखिल भारतीय स्वर्गीय माधवराव सिंधिया गोल्ड कप

*महू में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्गीय माधवराव सिंधिया गोल्ड कप मैं होशंगाबाद डीएफए की टीम जो कि नर्मदापुरम जिला खेल युवा कल्याण विभाग के बैनर तले खेल कर आज दिनांक 9 मार्च को बालाघाट एकेडमी से मैच के दौरान बालाघाट एकेडमी को 2-0 से हराया नर्मदापुरम जिला खेल युवा कल्याण विभाग की टीम ने पूरे समय बालाघाट पर दबाव बनाकर मैच समाप्ति पर अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की जिला खेल युवा कल्याण विभाग की टीम का जीत पर नर्मदा पुरम जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल और खेल युवा कल्याण विभाग के सभी स्टाफ के साथ समस्त फुटबॉल खिलाड़ियों और नेशनल फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष बेनी पांडे जी फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी जीत पर बधाई प्रेषित की इस टीम के कोच की भूमिका के रूप में जिला फुटबॉल सचिव दीपक परदेसी थे तथा सुमित बंशकार,राहुल उइके,हिमांशु जाटव, अनिकेत कनौजिया, विजेंद्र सिंह, शरद ठाकुर, कार्तिक नायर, शुभम माटी, अभिषेक दास, पवन उसरेठे, सौभाग्य दुबे,दर्शन दहाड़े, हर्षित दहाड़े, अनुराग बेरा, अक्षत तिवारी,प्रतिक मलारे,हर्षवर्धन इन सभी लोगों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।