आर्मी पब्लिक स्कूल व संस्कार वैली स्कूल की खिताबी जीत

भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में भोपाल शहर में 8 अगस्त को शुरू हुए बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन आज टी टी नगर स्टेडियम में मेगा फ़ाइनल के साथ हुआ। बालिका वर्ग के फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल ने डी पी एस भोपाल को 2-0 से वहीँ बालक वर्ग में संस्कार वैली ने सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर को 5-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष शंकर शर्मा – एडीजी, रवि कुमार गुप्ता (संचालक खेल एवं युवक कल्याण), के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डा संजय भारद्वाज (द्रोणाचार्य अवार्डी प्रशिक्षक-क्रिकेट),  अंकिता त्रिपाठी (डिप्टी कलेक्टर) ,  डा अलोक मिश्रा (विभागाध्यक्ष शा शिक्षा विभाग, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, प्रो संजय बंसल (समूह निदेशक लक्ष्मीपति संस्थान) के साथ डा राजेश त्रिपाठी (प्राचार्य-विद्या निकेतन महाविद्यालय), डा राजेश मिश्रा (खेल संचालक-मैनिट भोपाल), डा बी एस भदौरिया (उप-प्राचार्य-विद्या निकेतन महाविद्यालय), जोन्सी कोसी (विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग कैम्पियन स्कूल भोपाल), सुमन पुरोहित दास प्राचार्या आइकोनिक स्कूल, विनीता तोमर (भोपाल सिटी लाइव ) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया।  इस अवसर पर स्पर्धा के कोआर्डिनेटर विवेक गौर, विष्णु कान्त सहाय, आनंद ठाकुर, सुनील शुक्ला, धर्मेंद्र भारद्वाज, के साथ रुपेश तिवारी, ब्रम्हा सूर्यवंशी,कैलाश कटकवार, एजाज, शुभम सोलंकी, वीरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

स्वागत उद्बोधन आयोजन प्रमुख व भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के सचिव आनंद शर्मा ने प्रस्तुत किया वही कार्यक्रम का सफल सञ्चालन अंतर्राष्ट्रीय कमेंट्रेटर विकास ने किया।