टी,टी, नगर स्टेडियम भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण द्वारा कराई जा रही बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में श्री भवन भारती ने IES स्कूल को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर 3 अंक अर्जित किए ।जबकि दूसरा मैच मैच संघर्ष पूर्ण खेल गया ।इसमेंटी, टी, नगर स्टेडियम के मयंक द्वारा बनाये गए हैट्रिक के वावजूद टी, टी, नगर स्टेडियम की टीम कनेक्ट स्पोर्ट्स अकादमी से 4 गोलों से पराजित हो गयी ।कनेक्ट स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से नित्यम ने तीन गोल किये जबकि अंतिम और विजयी गोल आयुष ने किया ।
बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता
