भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में टी टी नगर स्टेडियम में चल रहे बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के मेगा मुकाबले के तीसरे दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग के पहले मैच डीपीएस भोपाल वर्सेस कैंपियन स्कूल भौरी डीपीएस ने 1-0 गोल से इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा मैच बालिका वर्ग के सेमीफाइनल का एसपीएस गांधीनगर वर्सेस आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने शानदार तरीके से खेलते हुए 3-0 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
आज का बालक वर्ग का का पहला सेमीफाइनल मैच एसपीएस गांधीनगर virudh बाल भवन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एसपीएस गांधीनगर 1-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गया, दूसरा सेमीफाइनल मैच द संस्कार वैली स्कूल ने कैंपियन स्कूल भौरी को 7-6 सडनडैथ में जीता।
आज जिला खेल अधिकारी रायसेन जलज चतुर्वेदी, जिला खेल अधिकारी भोपाल जोस चाको, शाहीन खान महिला बाल विकास अधिकारी भोपाल, समाजसेवी रितेश सिंह, पुलिस अधिकारी जहांगीर खान व् वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह मीणा मैच के दौरान मैदान पर उपस्थित रह कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व् खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजन प्रमुख व भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के सचिव आनंद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया व् टूर्नामेंट कोर्डिनेटर विवेक गौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।