यदि आपको अपना गोल पोस्ट मालूम है तो जिंदगी में आप निश्चित रूप से सफल होंगे : भरत भूषण श्रीवास्तव


बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022

भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में दिनांक 8 से शुरू हो कर 28 अगस्त 2022 तक चलने वाले बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आज शानदार शुरुआत हुआ ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर जे राव, अध्यक्ष मध्य प्रदेश उपभोक्ता फोरम भरत भूषण श्रीवास्तव, के साथ विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय डा अलोक मिश्रा, खेल अधिकारी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय रविंद्र कौशिक, बंसल न्यूज़ के बिजनेस हेड आशीष मेहन्दू थे।

अपने उद्बोधन में भरत भूषण श्रीवास्तव ने खिलाड़ी छात्रों को अपना लक्ष्य निश्चित करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा की जिसे गोल पोस्ट मालूम हो वही टीम जीतती है। उन्होंने आशा व्यक्त किया की यहाँ खेल रहे खिलाड़ियों में से ही अच्छे राष्ट्रीय व् अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की नीव पड़ती है। प्रो आर जे राव ने इस शानदार आयोजन के लिए आयोजकों व् इसमें सहयोग के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के सदस्यों को बधाई दी। प्रतियोगिता का सञ्चालन विवेक गौड़ व् अरविन्द गुप्ता व् कार्यक्रम का सञ्चालन विकास ने किया। आभार प्रदर्शन आयोजन प्रमुख आनंद शर्मा ने प्रस्तुत किया
आज के परिणाम इस प्रकार रहे
जोन 1 में
आर्मी पब्लिक स्कूल ने एल एन सी टी वर्ल्ड स्कूल को 8-0 से पराजित किया – मैन आफ द मैच आर्मी पब्लिक स्कूल के – आर्यन रहे
सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर ने सेंट जार्ज स्कूल को 6-0 से पराजित किया मैन ऑफ़ द मैच सागर पब्लिक स्कूल के – निखिल
बाल भवन स्कूल ने आशा निकेतन मूक बधिर विद्यालय को 5-1 से पराजित किया – मैन ऑफ़ द मैच बाल भवन स्कूल के- यूनिस मुहम्मद
कैंपियन स्कूल भौरी ने सरदार पटेल स्कूल को पैनल्टी शूट में 4-2 से पराजित किया – मैन ऑफ़ द मैच – कैंपियन स्कूल के प्रतिक सिंह

जोन 2 में
कैम्पियन स्कूल अरेरा कॉलोनी ने सेंट जोसेफ कोलार को 8-0 से पराजित किया – मैन ऑफ़ द मैच कैम्पियन के- निखिल
आई पी एस ने होली क्रॉस को 1-0 से पराजित किया – मैन ऑफ़ द मैच – होली क्रास के गोल कीपर अनुराग
सेंट जोसेफ को एड अरेरा कॉलोनी ने मदर टेरेसा स्कूल को 1-0 से पराजित किया – मैन ऑफ़ द मैच – मदर टेरेसा स्कूल के हिमांशु अहिरवार
डी पी एस कोलार ने सागर पुब्लिक स्कूल रोहित नगर को 3-0 से पराजित किया – मैन ऑफ़ द मैच – महेंद्र

कल होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले
जोन – 1
आर्मी पब्लिक स्कूल विरुद्ध बाल भवन
सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर विरुद्ध कैंपियन स्कूल भौरी

जोन 2
कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी विरुद्ध डीपीएस कोलार
सेंट जोसेफ कोएड अरेरा कॉलोनी विरुद्ध आईपीएस स्कूल भोपाल