भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी व बंसल न्यूज़ के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 8 से 28 अगस्त 2022 तक बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के पहले चरण में भोपाल शहर को चार जोन में बाँट कर प्रत्येक जोन में प्रतियोगिता के प्रथम वर्ष में आठ टीमों को शामिल किया गया है व दूसरे चरण में चारों जोन के प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले चारो जोन की आठ टीमों का महामुकाबला व मेगा फाईनल आयोजित किया जाएगा।
पहले दो जोन की प्रतियोगिताए संपन्न हो चुकी है। तीसरे जोन की स्पर्धाएं 16 अगस्त से आइकोनिक स्कूल में प्रारम्भ होंगी। जिसके उद्घाटन के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स प्रोमोशन ग्रुप के संरक्षक अरुणेश्वर शरण सिंह देव जी व सुमन पुरोहित दास – प्राचार्या आईकोनिक स्कूल रहेंगे। स्पर्धा का पहला मुकाबले सेंट रेफ्लस स्कूल व बिल्लबोंग स्कूल दूसरा मैच आइकोनिक स्कूल व शारदा विद्या मंदिर, तीसरा मैच डी पी एस रातीबड़ व ओरायन स्कूल तथा चौथा मैच संस्कार वैली व शारदा विहार स्कूल के मध्य खेला जाएगा।
आंनद शर्मा (अधिवक्ता) सचिव, भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि तीसरे जोनल स्पर्धा का फ़ाइनल मुकाबला 19 अगस्त को खेला जाएगा। अंतिम जोन के मुकाबले लक्ष्मीपति संस्थान समूह के फुटबाल मैदान पर 19 से 21 अगस्त तक आयोजित किये जाएंगे।
प्रतियोगिता में प्रत्येक मुकाबले में मैन आफ द मैच, प्रत्येक जोन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, विजेता व उपविजेता को ट्राफी, महा मुकाबले में मैन आफ द मैच, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ रक्षक, सर्वश्रेष्ठ आक्रमक खिलाड़ी, सर्वाधिक गोल रोकने वाले गोल रक्षक, बेस्ट स्कोरर, उपविजेता, विजेता ट्राफी के पुरूस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी भोपाल सिटी लाइव के खेल व प्रतियोगिता संयोजक विवेक गौड़ ने प्रदान किया।

