जवाहरलाल नेहरू भेल – सागर पब्लिक स्कूल और शारदा विद्या मंदिर – संस्कार वैली स्कूल में होगी खिताबी भिड़ंत

भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी व बंसल न्यूज़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट जोन 3 व् 4 के सेमीफइनल मुकाबले खेले गए ।
लक्ष्मीपति संस्थान के फुटबाल मैदान पर खेले गए सेमिफाइनल मुकाबले में जवाहरलाल नेहरू भेल स्कूल ने क्वीन मेरी स्कूल को 3-1 से पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल में सागर पब्लिक स्कूल ने सेंट पाल स्कूल को 2-0 से पराजित किया। वही आइकोनिक स्कूल में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में शारदा विद्या मंदिर ने डी पी एस भोपाल को 2-0 से व् संस्कार वैली स्कूल ने बिल्लबोंग स्कूल को 2-1 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
जोन 3 का फाइनल मैच लक्ष्मीपति महाविद्यालय में सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगा पुरस्कार वितरण समारोह 11:30 बजे किया जाएगा, व् जोन 4 का फ़ाइनल मैच आईकॉनिक स्कूल में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा पुरस्कार वितरण 1:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा
प्रतियोगिता के आयोजक आनंद शर्मा ने बताया कि दोनों जोन की सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों ने टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाले महामुकाबले में खेलने की पात्रता हासिल कर लिया है। इस अवसर पर खिलाड़ियो के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता के समन्वयक अरविंद गुप्ता, सुनील शुक्ला, केदार धाकड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कामेंट्रेटर विकास ने किया।