बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022
भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में 25 अगस्त को शुरू हुए बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 के जोन 3 व 4 के मुकाबलों का आज समापन हुआ।लक्ष्मीपति संस्थान के प्रांगण में खेले गए जोन 3 के शानदार खिताबी मुकाबले में सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर ने जवाहरलाल स्कूल को 1-0 से पराजित किया। पुरूस्कार वितरण लक्ष्मीपति संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजीनियर शिव कुमार बंसल, ने समूह निदेशक प्रो संजय बंसल व् आयोजन प्रमुख आनंद शर्मा की उपस्थिति में किया। आइकोनिक स्कूल में खेले गए ज़ोन 4 के फायनल में शारदा विद्या मंदिर के विरुद्ध शुरुआत में एक गोल से पिछड़ने के बाद संस्कार वैली स्कूल 2-1 से विजय रहा। शारदा विद्या मंदिर की ओर से पहला गोल आदित्य परिहार ने किया वही संस्कार वैली की ओर से अनिकेत दास व अद्विक सिंह ने 1-1 गोल किये। मैन ऑफ़ द फ़ाइनल मैच शारदा विद्या मंदिर के आदित्य परिहार रहे वही मैन ऑफ़ टूर्नामेंट टीएसवीएस के अंगद रहे। आइकोनिक स्कूल के पुरस्कार वितरण समारोह में BCL फाउंडर आनंद शर्मा के साथ मुख्य अतिथि सहायक GST आयुक्त रक्षा दुबे जी एवं विशेष अतिथि आइकोनिक स्कूल की प्राचार्य सुमन दास जी एवं BSNL के सब डिविज़नल इंजीनियर अरुण शर्मा उपस्थित रहे ! इस टूर्नामेंट की विशेषता यह रही की इसमें आशा निकेतन स्कूल (मूक बधिर विद्यालय) के बच्चो ने भी सामान्य बच्चों के साथ बराबरी से मुकाबला किया। आयोजन प्रमुख आनंद शर्मा ने बताया की यहाँ पर सेमीफाइनल खेली हुई टीम 9 से 12 सितंबर तक टी टी नगर स्टेडियम में प्रस्तावित महा मुकाबले में खेलेगी। अरविन्द गुप्ता व केदार धाकड़ का सुचारु रूप से मैचों के संचालन में सराहनीय योगदान रहा।
