अब कर लो तैयारी, मेरा एक एक बच्चा सौ पर होगा भारी – मीनू जोशी

तनिष्का उईके की 7 गोल के साथ डबल हैट्रिक

 भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में भोपाल शहर में बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके मेगा मुकाबले के साथ ही बालिका वर्ग की स्पर्धा भी आज शुरू हुई जिसमे पहला मैच डीपीएस भोपाल ने 1-0 से जीता, दूसरे मैच में कैंपियन स्कूल भौरी ने एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल को  2 – 0 से पराजित किया, तीसरे मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल ने 3- 0 से सरदार पटेल स्कूल को पराजित किया व् चौथे मैच में सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर 8- 0 से कार्मेल कान्वेंट रतनपुर से विजय हुआ जिसमे सागर पब्लिक स्कूल की  तनिष्का उईके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की डबल हैट्रिक कुल 7 गोल इस  मैच में किए।  वही बालक वर्ग के मुकाबले में संस्कार वैली स्कूल ने 2- 0 से आईपीएस स्कूल को पराजित किया।  इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सी बी एस ई भोपाल की क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती मीनू जोशी, श्रीमती बिट्टू शर्मा (ए.एस.पी.) मध्य प्रदेश पुलिस, सुश्री मोनल सिंह जाट असिस्टेंट डायरेक्टर, ब्लड सेफ्टी, हेल्थ डिपार्टमेंट म.प्र. व सिस्टर मारिया, प्राचार्य, सेंटमेरी स्कूल, तुलसी  नगर के साथ टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मीनू जोशी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की आप ऐसे ही मेहनत करते रहो और हौसले के साथ आगे बढ़ते रहो।

आयोजन प्रमुख व भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के सचिव आनंद शर्मा ने स्पर्धा के प्रारूप की जानकारी प्रदान की, आभार प्रदर्शन आयोजन समन्वयक विवेक गौर ने प्रदान किया।