भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में चल रहे बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी शानदार मुकाबले खेले गए। आज के मुख्य अतिथि मेजर जनरल तेजपाल सिंह रावत, (एवीएसएम व वीएसएम) तथा जितेंद्र मीणा (समाजसेवी) ने उपस्थित रह कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पेनल्टी शूटआउट में बाल भवन ने सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई दूसरे मैच में सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर ने जवाहर स्कूल बीएचईएल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-2 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में एसपीएस गांधीनगर विजय रहा तीसरे मैच में कैंपियन स्कूल में शारदा विद्या मंदिर स्कूल को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कल पहले बालिका वर्ग के सेमीफाइनल खेले जाएंगे जिसमें डीपीएस विरुद्ध कैंपियन भौंरी बालिका है दूसरे सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल विरुद्ध सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर की बालिका है । बालक वर्ग के सेमीफाइनल में सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर विरुद्ध बाल भवन स्कूल के बीच खेला जाएगा अंतिम सेमीफाइनल कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी विरुद्ध संस्कार वैली स्कूल के बीच खेला जाएगा ।
आयोजन प्रमुख व भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के सचिव आनंद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।