बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हुए बड़े उलटफेर

आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट मानी जा रही टीम आर्मी पब्लिक स्कूल ओर बालभवन स्कूल के मध्य इस टूर्नामेंट का सबसे शानदार ओर रोमांचक मुकाबला हुआ सेंकड़ों की संख्या में मोजूद खिलाड़ियों ने आज इस शानदार मैच का लुत्फ़ उठाया ओर अपनी उपस्थिति की गवाही दी कि यह बीसीएल फ़ुटबॉल टूर्नामेंट कितनी सफ़लता की ओर जाने वाला‌ है ओर भोपाल में फ़ुटबॉल का महाकुंभ प्रारंभ हो चुका है। जिसके पहले चरण में ज़ोन 1 ओर ज़ोन 2 के मुकाबले खेले जा रहे, इसके बाद ज़ोन 3 ओर ज़ोन 4 के मुक़ाबले खेले जाएंगे जिसमें भी 8 टीमें खेलेंगी इस प्रकार मेगा मुकाबले में ( जो टी टी नगर स्टेडियम में खेला जाएगा) भी कुल 8 टीमें खेलेंगी।

जोन 1 का पहला सेमीफ़ाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक ओर तेज़ गति से खेला गया जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना सब कुछ लगा दिया था जिसमें जोश था जुनून था रफ़्तार थी रोमांच था,ओर था तो मेगा मुकाबले में जगह बनाने की कशमकश जद्दोजहद।

आज के इस मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने दूसरे ही मिनट में प्रतियोगिता के बेहतरीन खिलाड़ी आदर्श ने शानदार गोल करके टीम को ऐक शून्य से आगे कर दिया उसके बाद आर्मी स्कूल के ही योगेश ने करके ने दो शून्य की बढ़त दिला दी बालभवन स्कूल के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल्ला रहमान ने ऐक गोल फ़्री किक में ओर ऐक गोल स्ट्राईक अटैक पर दो गोल कर मुकाबले को रोमांचक स्थिति में ला दिया। मैच का परिणाम पेनाल्टी से कराया गया जिसमें भी लीड आर्मी पब्लिक स्कूल ने ही ली थी पेनाल्टी में भी तीन तीन गोल बराबरी पर छूटा तो सडनडैथ में यह मुकाबला चला गया जिसमें बालभवन के गोलकीपर फ़ैज़ उस्मानी ने शानदार दो गोल बचाकर बालभवन स्कूल की टीम का टिकट मेगा मुकाबले के लिए पक्का करा दिया। मैन आफ़ द मैच बालभवन के अब्दुल्ला रहमान रहे।

खेले गया दूसरे सेमीफ़ाइनल में सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर ने कैम्पियन स्कूल भौंरी को शानदार मुकाबले में 2-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर के निखिल रहे।

जोन 2 के पहले सेमीफाइनल में कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी ने डीपीएस कोलार को 1-0 से पराजित किया मैन आफ द मैच कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी के आयान कौशिक रहे व दूसरे सेमीफाइनल में आईपीएस स्कूल भोपाल ने सेंट जोसेफ कोएड अरेरा कॉलोनी को 2-1 से पराजित किया मैन आफ द मैच आईपीएस के श्रीकांत रहे।

प्रतियोगिता के आयोजक आनंद शर्मा ने बताया कि आज के चारों सेमीफाइनल विजेता टीमों ने 25 से 28 अगस्त तक टी टी नगर स्टेडियम में प्रस्तावित मेगा मुकाबले का टिकट पक्का कर लिया है। इस अवसर पर खिलाड़ियो के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता के समन्वयक विवेक गौड़, अरविंद गुप्ता व विष्णु कांत सहाय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कामेंट्रेटर विकास ने किया।

आज के विशेष अतिथि शहर के वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी मुईन कुरैशी, भोपाल जिला तैराकी संघ के संयुक्त सचिव गणेश कुंटे रहे।

फाइनल मुकाबले 10 अगस्त को 11.30 बजे से खेले जाएंगे।