सीबीएसई नेशनल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट
एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल गर्ल्स अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का
पहला मुकाबला मॉडर्न स्कूल दिल्ली और जवाहर हाई सेकेंडरी स्कूल तमिलनाडु के बीच खेला गया जिसमें मॉडर्न स्कूल दिल्ली ने जवाहर हाई स्कूल को 4-0 से हराया, दिन का दूसरा मुकाबला मेजबान एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल और द इंडियन हाई स्कूल दुबई के बीच खेला गया जिसमें द इंडियन हाई स्कूल दुबई ने एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल को 5-0 से हराया
दिन का तीसरा मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ और मिलेनियम नेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें मिलेनियम स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया, दिन के चौथा मुकाबला स्टेप बाय स्टेप नोएडा और नवरचना स्कूल बड़ौदा के बीच खेला गया संघर्षपूर्ण इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल के संतोष करना पड़ा और मैच बराबरी की स्थिति पर समाप्त हुआ
दिन का पांचवा मुकाबला विद्या देवी जिंदल स्कूल हरियाणा और एनएच गोयल स्कूल रायपुर के बीच खेला गया जिसमें विद्या देवी जिंदल स्कूल ने एनएच गोयल को 4-0 से हराया
दिन का छठवां मुकाबला
सी एस एकेडमी स्कूल और झारखंड पब्लिक स्कूल रांची के बीच खेला गया संघर्षपूर्ण इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल के संतोष करना पड़ा और यह मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ
दिन के सातवें मुकाबले में सावित्रीबाई स्कूल ने समरविले स्कूल को 3-0 से हराया