कोचिंग सेंटर टी टी नगर स्टेडियम फाइनल में

लाल परेड मैदान में चल रहे मध्य प्रदेश पुलिस स्मृति खेल महोत्सव में फुटबॉल का पहला सेमीफाइनल मैच कोचिंग सेंटर टी टी नगर स्टेडियम व हजरत निजामुद्दीन क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें कोचिंग सेंटर टी टी नगर स्टेडियम ने हजरत निजामुद्दीन क्लब को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। स्टेडियम की तरफ से निखिल पाटील ने गोल किए जबकि निजामुद्दीन की तरफ से जोन गोल किए। टीम को फाइनल में पहुंचने में टीम के मुख्य कोच जय प्रकाश सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।