विगत दिनों स्वर्गीय श्री एस आर देव दादा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जे पी सिंह फुटबॉल फैमिली ने टी, टी, नगर स्टेडियम भोपाल में देव दादा को समर्पित फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया ।प्रतियोगिता में टी, टी, नगर स्टेडियम और राजेन्द्र नगर खेल मैदान की सात टीमो ने भाग लिया ।दो पूल में कराई गई प्रतियोगिता में स्टूडेन्ट क्लब, टी, टी, नगर ब्लू, टी, टी, नगर ऑरेन्ज और टी, टी, नगर कोचिंग सेंटर की टीमों ने सेमि फाईनल में जगह बनाई । पहले सेमीफाइनल में स्टूडेन्ट क्लब ने टी, टी, नगर ब्ल्यू को एक के मुकाबले दो से और दूसरे सेमीफाइनल में टी, टी, नगर स्टेडियम कोचिंग सेन्टर की टीम ने टी, टी,नगर ऑरेन्ज को तीन शून्य से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया । फाईनल मुकाबले में टी,टी, नगर स्टेडियम के हरे भरे फुटबॉल मैदान पर अपने होम ग्राउण्ड का फायदा उठाते हुए कोचिंग सेंटर टी,टी,नगर स्टेडियम की टीम ने स्टूडेन्ट क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर स्वर्गीय श्री SR देव दादा की याद में जे पी सिंह फुटबॉल फैमिली भोपाल द्वारा कराई गई फुटबॉल प्रतियोगिता जीत लिया । प्रतियोगिता में तीसरा स्थान टी,टी,नगर की ब्लू टीम ने प्राप्त किया ।। इस अवसर पर मघ्यप्रदेश सिविल सर्विस फुटबाल टीम की ट्रायल के लिए आये हुए सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी नासिर अन्सारी ,दारा सिंह ,अनिल सुवर्णा , सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुए फुटबॉल खिलाड़ियो ने भी स्वर्गीय श्री एस आर देव दादा को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए । खिलाड़ियो को खेल एवं युवा कल्याण के उप संचालक श्री जोस चाको जी ने सीनियर फुटबॉल कोच एवं फुटबॉल फैमली के हेड JP Singh , टी, टी, नगर स्टेडियम के फुटबॉल कोच देवेन्द्र प्रताप सिंह ,सहायक फुटबॉल कोच प्रशान्त थापा ,अमन यादव की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित करते हुए स्वर्गीय श्री SR देव दादा की जीवनी पर प्रकाश डाला और उभरती हुई फुटबॉल प्रतिभागियों को उनके जीवन स्मृतियां बाँटते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

Leave a Reply