सीनियर डिस्ट्रिक लीग फुटबॉल चेम्पियनशिप टी टी नगर स्टेडियम के हरे भरे फुटबॉल मैदान पर प्रारम्भ होगी ।जिसमें भोपाल की प्रमुख टीमों के खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगें ।इसके साथ ही टी, टी, नगर स्टेडियम में चल रहे समर केम्प के 12वर्ष तक के खिलाड़ियो लिए भी एक प्रतियोगिता होगी ।दोनों प्रतियोगिता एक साथ चलेंगी ।प्रतियोगिता का उद्देश्य भोपाल के नवोदित फुटबॉल खिलाड़ियों को मंच देना है ।जिसका आयोजन और संचालन टी,टी,नगर स्टेडियम की फुटबॉल टीम एवम कोच करेंगें ।इसमें भाग लेने के लिए टीम एवम खिलाड़ी का जिला फुटबॉल संघ से पंजिकृत होना अनिवार्य है ।
टी टी नगर स्टेडियम में होंगे फुटबाल के दो टूर्नामेंट एक साथ
