फुटबॉल टूर्नामेंट: नेपाल ने गोला को 4-1 से हराया

थाना क्षेत्र के सुमेरनगर गांव में फुटबॉल का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया था। शुभारंभ सपा नेत्री अनीता यादव व नरेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया था।

उद्घाटन मैच गोला और नेपाल के बीच हुआ जिसमें नेपाल की टीम 4-1 से जीतकर टूर्नामेंट में स्थान बनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव व आसपास के खेल प्रेमी मौजूद रहे। सुमेरनगर गांव स्थित खेल मैदान में फुटबॉल का राज्य स्तर पर टूर्नामेंट कराया जा रहा है। जिसमें दूरदराज के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के चलते पड़ोसी देश नेपाल से भी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मंगलवार को राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में सपा नेत्री अनीता यादव, नरेश यादव, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सिंह उप प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कालेज द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। गोला और नेपाल की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान पहला मैच गोला व नेपाल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें नेपाल की टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम गोल को 4-1 से हराकर जीत हासिल की है। इस राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में नेपाल धनगढ़ी के अलावा सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बहराइच आदि दूर दराज से टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस दौरान धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नरेश कुमार मेहता, विवेक कुमार मिश्रा, गुरजीत सिंह के साथ आयोजक मण्डल से इसरार अहमद, मेहताब अंसारी, सलामत अली, अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।