के डी पी एस व ब्लू लाइन ने अपने – अपने मुकाबले जीते

टी,टी, नगर स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता मेला में खेले गए मैचों में सीनियर लीग चेम्प्यनशिप में KDPS ने लेक सिटी यूनाइटेड को शून्य के मुकाबले दो गोल से और ब्लू लाइन ने स्टूडेन्ट क्लब को दो ,एक से पराजित किया ।आज के अन्य मुकाबले में अंडर 12 बालक वर्ग में टाइटन FC ने सागर को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया ।इसी वर्ग के दूसरे मुकाबले में रॉयल FC ने चेम्पियन FC को चार शून्य से पराजित किया । इस मैच में एथलेटिक्स अकादमी के चीफ कोच संजय गणनायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया ।इस अवसर पर सीनियर फुटबॉल कोच जे पी सिंह भी उपश्थित थे ।