बॉयज कैटेगरी से आर्मी पब्लिक स्कूल और संस्कार वैली स्कूल फाइनल में

एलएनसीटी वर्ल्ड कप इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता

एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल फुटबॉल मैदान पर दिन का पहला सेमी फाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और असनानी स्कूल के बीच खेला गया जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला 2-1 से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से तपन कुमार एवं आर्यन सिंह ने एक-एक गोल किए वही असनानी स्कूल के अभ्युदय ने प्रतियोगिता का सबसे बेस्ट गोल किया इस प्रकार आर्मी पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला 2-1 से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच असनानी स्कूल के अभ्युदय रहे।

दिन का दूसरा सेमीफाइनल मैच द संस्कार वैली स्कूल और बाल भवन के बीच खेला गया जो कि काफी रोमांचक मैच रहा। पहले हाफ में बाल भवन के हमजा खान ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई इसके बाद पहले हाफ के अंतिम समय में आदित्य बग्गा ने एक गोल किया इस प्रकार पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। मैच के दूसरे हाफ में संस्कार वैली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन गोल किए जिसमें हसन ने दो गोल एवं आदित्य बग्गा ने एक और गोल किया इस प्रकार संस्कार वैली ने यह मैच 4-1 से जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले द संस्कार वैली स्कूल के आदित्य बग्गा रहे
आज के मुख्य अतिथि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर रवदीप मल्हारी एवं गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन हामिद गौरी एवं स्कूल प्रिंसिपल श्रीं चैतन्य सक्सेना जी द्वारा आज के दोनों ही मैच में मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया गया।

कल खेले जाने वाले दोनों फाइनल मैच

गर्ल्स कैटेगरी फाइनल- द संस्कार वैली स्कूल विरुद्ध बिल्लबोंग स्कूल(सुबह 8:00 से )
बॉयज कैटेगरी फाइनल- संस्कार वैली स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल (सुबह 9:00 से )