सेंट थॉमस कप फुटबॉल टूर्नामेंट

सेंट थॉमस कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल अयोध्या नगर के खेल प्रांगण में फुटबॉल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन दिनांक 12/10/2022 को 14 वर्ष बालक वर्ग के लिए चार मैच आयोजित किए गए।

टूर्नामेन्ट का पहला मैच मेजबान सेंट थॉमस स्कूल की टीम व सेंट मॉन्टफोर्ट स्कूल की टीम के बीच खेला गया जिसमें सेंट थॉमस स्कूल की टीम ने 6-1 से जीत प्राप्त की।सेंट थॉमस टीम की ओर से विस्मय ने 3, केविन, गगन व विकल्प ने एक एक गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाईं।मॉन्टफोर्ट की तरफ से लवप्रीत ने 1 गोलकिया।

दूूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम व सेंट जॉर्ज स्कूल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने 6-0 से मैच जीता।आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से शौर्य ने 2, हृदेष ने 3 वरितिक ने 1 गोलकिया।

तीसरा मैच सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर की टीम व सेंट पॉल स्कूल की टीम के बीच खेला गया जिसमें सागर पब्लिक स्कूल की टीम ने 4-1 से जीत प्राप्त की।सागर पब्लिक स्कूल की ओर से अर्णव सिंह ने 2, सुतेजस ने 1 ओर रा़घव ने 1 गोल करके उत्तम प्रदर्षन किया।

चौथे मैच में सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर की टीम ने वॉेक ओवर के आधार पर अगले दौर में प्रवेष किया।

कलदिनांक 13/10/2022 को 14 वर्ष बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच सेंट थॉमस स्कूल अयोध्या नगर और सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर की टीमों के बीच व दूसरा सेमीफाइनल मैच सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर और आर्मी पब्लिक स्कूल की टीमोें के बीच खेला जाएगा।

17 वर्ष बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच सेंटपॉल स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल की टीमोें के बीच खेला जाएगा व दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंट थॉमस स्कूल अयोध्यानगर और सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर के टीमों के बीच खेला जाएगा।