सेंट थॉमस कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभांरभ

सेंट थॉमस कॉन्चेन्ट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल अयोध्या नगर में दिनांक 11/10/2022 को सेंट थॉमस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का शुभांरभ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री.बी.एल. सोलंकी, अपर आयुुक्त एम.पी हाउसिंग बोर्ड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।टूर्नामेंट का शुभांरभ मुख्य अतिथि द्वारा बॉल को किक मार कर के किया गया।मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य रेवरेन्ड डॉ. रेनी मुडमपल्ली द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की खेल क्षमता में निखार होता हैं और वे लोग खेल के क्षेन्न में उत्तम भचिष्य का निर्माण कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में पहले दिन 17 वर्ष बालक वर्ग के लिए चार मैच आयोजित किए गए। पहला मैच सेंट पॉल स्कूल और सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर की टीमों के बीच खेला गया,जिसमें सेंट पॉल स्कूल की टीम ने 4-2 से जीत हासिल की।

दूसरा मैच मेजबान सेंट थॉमस स्कूल अयोध्या नगर और क्वीन मेरी स्कूल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सेंट थॉमस स्कूल ने 2-0 से जीत हासिल की। तीसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और मॉन्टफोर्ट स्कूल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने 3-0 से जीत प्राप्त की।

चौथा मैच सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर और सेंट जॉर्ज स्कूल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सागर पब्लिक स्कूल की टीम ने 4-0 से जीत प्राप्त किया।