विवेक गौड़ कोच नियुक्त

स्कूल स्टेट गेम्स अंडर-14 गर्ल्स एवं अंडर – 17 गर्ल्स टीम 9 नवंबर को भोपाल से शहडोल के लिए रवाना होगी। 10 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित स्टेट लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल की अंडर 14 की दो छात्राएं भविष्य एवं जोया तथा अंडर-17 इस ग्रुप में अन्वेशा का चयन भोपाल संभाग के लिए हुआ है अंडर 14 ग्रुप में आर्मी पब्लिक स्कूल के फिजिकल एजुकेशन टीचर विवेक गौड़ कोच नियुक्त किए गए हैं।