कैप्टन रूपसिंह जी की 114 वीं जयंती पर 5ए साइड हाँकी लीग का समापन

•बालिका वर्ग में ध्यान चंद टीम विजेता व सुशीला चानू टीम उप विजेता,बालक वर्ग में समीर दाद टीम विजेता एवं शंकर लक्ष्मण टीम उपविजेता
• कैप्टन रूपसिंह जी की 114 वीं जयंती पर 5ए साइड हाँकी लीग का समापन व पुरस्कार वितरण विश्व विजेता अशोक ध्यानचंद व ओलम्पियन जलालउद्दीन रिज़वी ने नगर पालिका मंडीदीप अध्यक्ष प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में किया ।
रायसेन । हॉकी के महान खिलाड़ी कैप्टन रूप सिंह जी की 114 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 5 ए साइड हॉकी लीग द्वितीय चरण का समापन एवं पुरस्कार वितरण विश्व विजेता हॉकी टीम के सदस्य ,ओलंपिक पदक विजेता अर्जुन अवार्डी श्री अशोक ध्यानचंद , ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी सै. जलालुद्दीन रिज़वी,नगर पालिका मंडीदीप की मा. अध्यक्ष प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष ,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल , उप संचालक खेल विभाग जोस चाको , जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी , वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सोनी व पार्षद के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री अशोक ध्यानचंद ने खेलों इंडिया सेंटर व हाँकी फीडर सेंटर के सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह अनुशासित होकर लगन ,मेहनत व समर्पण के साथ हाँकी सीखी जिससे वह भी कैप्टन रूपसिंह जी की तरह देश का नाम रौशन करे ।ओलंपियन सै. जलालउद्दीन रिज़वी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंडीदीप में बहुत ही अच्छी हॉकी वर्तमान में हो रही है, यहाँ बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्राप्त करते देखकर बहुत ख़ुशी हुई , खिलाड़ी भी अच्छा खेल रहे हैं , विश्वास है कि जल्द ही भारतीय टीम में भी यहाँ के खिलाड़ियों कि हॉकी देखने का सुअवसर प्राप्त होगा ।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका राजन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की कोविड-19 संक्रमण की वजह से पिछले तीन वर्षों से मंडीदीप नगर पालिका द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताएं बंद हो गई थी,जिसे इस वर्ष बहुत बड़े स्तर पर आयोजित किया जावेगा, मंडीदीप नगर के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि देश की महान हस्ती श्री अशोक ध्यानचंद जी एवं जलालउद्दीन रिज़वी जी मंडीदीप नगर पधारें एवं हमारे खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया आप दोनों से आग्रह है कि नगर पालिका द्वारा आयोजित खेलों के दौरान भी आपका मार्गदर्शन एवं उपस्थिति नगर को मिले ।
5 ए साइड हाँकी लीग का पहला चरण 24 से 29 अगस्त तक खेला गया था ।दूसरा चरण 2 से 8 सितंबर तक खेला गया ।
हाँकी लीग में बालक वर्ग में 8 टीमें कैप्टन रूप सिंह , किशन दादा , पद्मश्री शंकर लक्ष्मण, ईनाम उर रहमान, असलम शेर खान, शाहिद नूर ,समीर दाद , विवेक सागर ( पूर्व ओलम्पियन व सुप्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम से )
इसी प्रकार बालिका वर्ग में 6 टीमें ( अशोक ध्यानचंद, शिवाजी पवार , सुनीता चंद्रा ,जलालउददीन ,शिवेंद सिंह , सुशीला चानू के नाम से खेल रही थी) फायनल मैच बालिका वर्ग में ध्यानचंद टीम ने सुशीला चानु टीम को 3-2 गोल से पराजित किया, जबकि बालक वर्ग में समीर दाद टीम ने शंकर लक्ष्मण टीम को 5-3 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रशिक्षक निसारउलला , ज़िला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव, उपाध्यक्ष रिज़वान अली, दिनेश दाँगी, सद्दाम खान, मनीष मालवीय , आर.पी. गोहे , संध्या, उत्तम डागौर आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।