रायसेन की प्राशु परिहार भी स्वर्ण पदक 🥇 विजेता मध्यप्रदेश टीम में सम्मिलित है
रायसेन । आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में 15 से 26 फ़रवरी 2023 तक हाँकी इंडिया व हाँकी आंध्र प्रदेश द्वारा आयोजित 13 वीं हाँकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मुक़ाबले में मध्यप्रदेश ने पूरे वर्चस्व के साथ मैच को नियंत्रण में रखा व महाराष्ट्र के लगभग एक तरफ़ा मुक़ाबले में 5-1 से पराजित कर ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया ।मध्यप्रदेश ने दूसरी बार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महिला हाँकी चैम्पियनशिप जीती है ।इसके पूर्व वर्ष 2021 में झाँसी में भी मध्यप्रदेश ने हरियाणा को पराजित कर यह चैंपियनशिप जीती थी ।
स्वर्ण पदक 🥇 विजेता मध्यप्रदेश टीम में रायसेन के मंडीदीप की प्राशु परिहार भी सम्मिलित है ।प्राशु परिहार वर्ष 2021 में स्वर्ण पदक विजेता मध्यप्रदेश टीम व खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स तथा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हाँकी प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक 🥇 विजेता टीम की सदस्य रही है ।
प्राशु परिहार की उपलब्धि पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे , ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी एंव कोच प्रह्लाद राठौर ने बधाई दी है ।