स्थानीय ऐशबाग़ हॉकी स्टेडियम में खेली गई सेवन ऐ साईड मास्टर्स हॉकी लीग ( अन्डर फ़ोरटीन) का ख़िताब ऐशबाग़ बादशाह ने बाब ऐ आली नवाब को 2-1 से हराकर जीत लिया । फ़ायनल मैच बहुत ही रोमांचक स्थिति में खेला गया । विजेता टीम की ओर से पहला गोल खेल के आठवें कप्तान अबुज़र ने किया मध्यांतर तक विजेता टीम ऐक शून्य से आगे थी।हाफ़ टाईम के बाद दोनों टीमें ज़ोर आज़माईश में लगी रही।बाब ऐ आली नवाब की ओर से बराबरी का गोल अली ने किया । खेल के आख़िरी दो मिनट में ऐशबाग़ बादशाह के आमिर ने किया ।हार्ड लाईन मैच में इतवारा वारियर्स ने बरखेड़ी लाईन्स को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया ।इस हॉकी लीग में भोपाल के 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छै टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हर टीम में दो बालिकाओं को भी सम्मिलित किया गया था। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब सानिया सय्यद को दिया गया ।फ़ायनल मैच के खिलाड़ियों को अंर्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ अज़ीज़ उद्दीन , एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुईन उद्दीन कुरेशी,प्रदेश सचिव तबरेज़ शेर खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष फ़िरोज़ दाद ने पुरुस्कृत किया ।

Leave a Reply