प्रदेश से श्रेष्ठ 83 महिला हाँकी खिलाड़ियों का अकादमी हेतु अंतिम चयन

रायसेन की सर्वाधिक 8 खिलाड़ी , मंदसौर व होशंगाबाद की 7-7 खिलाड़ी प्रतिष्ठित मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी में अंतिम प्रवेश हेतु ज़िला व संभाग स्तरीय परीक्षण के पश्चात् जारी चयन सूची में सर्वाधिक 8 खिलाड़ी रायसेन ज़िले की है ।भोपाल संभाग से बालिका वर्ग में क्वालीफ़ाई करने वाली कुल 12 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ी रायसेन ज़िले की है ।मध्यप्रदेश में सर्वाधिक खिलाड़ी रायसेन ज़िले से है , द्वितीय स्थान पर मंदसौर व होशंगाबाद की 7-7 खिलाड़ी है ।
ज़िले के हाँकी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का ही परिणाम है कि हाँकी खेल में ग्वालियर, भोपाल व जबलपुर के वर्चस्व को रायसेन ने चुनौती दी है ।
अभी तक मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी में 1-2 खिलाड़ी ही रायसेन ज़िले के चयनित हुए हैं ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व साथी अधिकारियों के सहयोग से ज़िले में ज़मीनी स्तर से व्यापक पैमाने पर चलाये गये टेलेंट सर्च अभियान से विश्वास है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी में ज़िले के 10 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में चयनित हो ,कोशिश निरंतर जारी है ।
रायसेन ज़िले में आयोजित टैलेंट सर्च अभियान अंतर्गत 940 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था ।हॉकी खेल में 121 खिलाड़ियों ने फ़िज़िकल फ़िटनेस टेस्ट दिया था ,जिसमें से 40 खिलाड़ियों ने क्वालिफ़ाई कर संभाग स्तरीय टैलेंट सर्च अभियान भोपाल में सहभागिता की ।
इसी तरह भोपाल संभाग से हाँकी के स्किल टेस्ट में बालक वर्ग में 8 खिलाड़ियों ने क्वालिफ़ाई किया जिसमें सर्वाधिक 4 खिलाड़ी रायसेन ( हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप), 3 भोपाल व 1 खिलाड़ी विदिशा ज़िले का है ।