हाँकी उमरिया ने बनाया इतिहास

हाँकी उमरिया ने बनाया इतिहास
उमरिया हाकी के इतिहास में लगभग सोलह साल बाद उमरिया हाकी ने एतिहासिक खेल का प्रदर्शन कर हाँकी मध्य प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित सीनियर अंतर ज़िला हाकी प्रतियोगिता होशंगाबाद को हरा कर फ़ाइनल जीत लिया ये उमरिया में हाकी की पुनः वापसी के संकेत हैं की आने वाले समय में उमरिया मध्य प्रदेश के साथ साथ भारत में भी अपने खेल का परचम लहरायेगी युवा खिलाड़ीयो से सजी टीम जो की कम खेल मेदान होने के ववजूद आज इस मुक़ाम तक आयी ये उमरिया की माटी में हाँकी खेल सम्मिलित होने का प्रमाण हैं के सीमित साधन मे भी इतना उच्च हाँकी का प्रदर्शन उन प्रदेश की सर्व सुविधा युक्त एस्ट्रो टर्फ़ वाले जिलो को हरा कर जहाँ उच्च कोच होने के बाद भी वो इस मुक़ाम में नहीं हैं जहाँ उमरिया की टीम हैं आज अगर यहाँ एस्ट्रो टर्फ़ होता उच्च कोच होते तो इसमें कोई शक नहीं की भारत में उमरिया का नाम अवश्य होता ये एक विषय हैं चर्चा का के आज किसे अवसकता हैं हाँकी एस्ट्रो टर्फ़ ओर उच्च तकनीकी सलाहकारों की हाँकी