इंटर फीडर सेंटर प्रतियोगिता 24 नवंबर से

यशोधरा राजे सिंधिया मंत्री खेल और युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के अथक प्रयासों से हॉकी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित हॉकी फीडर सेंटर के मध्य इंटर होकर फिटर सेंटर बालक / बालिका वर्ग के प्रतियोगिताएं दिनांक 24 नवंबर से 29 नवंबर तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल के मैदान पर आयोजित की जा रही है जिसमें शिवपुरी के अंतर्गत ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, मुरैना, सागर एवं दमोह जिले से लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉक्टर के के खरे द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि स्पर्धा की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है।
बालक वर्ग के खिलाडी 23 नवंबर शाम तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा तथा फाइनल मैच व समापन समारोह 26 नवंबर को आयोजित होंगे।
बालिका वर्ग के खिलाड़ी 26 नवंबर को शाम तक उपस्थिति देना है उनके उद्घाटन समारोह 27 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे व फाइनल मैच तथा समापन समारोह 29 नवंबर को आयोजित होंगे ।