रायसेन ज़िले की पूजा करेगी मध्यप्रदेश सब जूनियर महिला हाँकी टीम का प्रतिनिधित्व

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की खिलाड़ी कु. पूजा कोरी का चयन इम्फ़ाल(मणिपुर) मे दिनांक 11से 22 मई 2022 तक आयोजित 12 वीं हाँकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हाँकी चैम्पियनशिप मे सहभागिता करने वाली मध्यप्रदेश की टीम मे हुआ है ।कु. पूजा कोरी के प्रदेश के दल मे चयनित होने पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने कु. पूजा कोरी व उनके प्रशिक्षक श्री प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर मे दिनांक 03 से 9 मई 2022 तक आयोजित किये गये प्रशिक्षण शिविर मे प्रदेश के 52 ज़िलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था , कड़े चयन ट्रायल के बाद ज़िले की खिलाड़ी कु. पूजा कोरी का चयन मध्यप्रदेश की टीम मे हुआ है ।कु. पूजा ने गत 11 वी राष्ट्रीय सब जूनियर हाँकी चैम्पियनशिप में भी प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था ।कु. पूजा वर्तमान में प्रतिष्ठित मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।